• हिंदी

दलिया हलवा – डायबिटीक हेल्दी रेसिपी

दलिया हलवा – डायबिटीक हेल्दी रेसिपी

वज़न कम करने के लिए भी खाएं ये हलवा!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 2:43 PM IST

Read this in English

अनुवादक - Shabnam Khan

गेंहू से बनने वाले दलिये में ढेर सारे पौष्टिक तत्व होते हैं। प्रोटीन, विटामिन, हाई फाइबर और लो कैलोरी वाला दलिया खाने से आप अपना वज़न तो घटा ही सकते हैं, साथ ही साथ कुछ और फायदे प्राप्त कर सकते हैं। एक कटोरी दलिया में 2.5 ग्राम फाइबर होता है जो न सिर्फ पाचन में सहायक होता है, बल्कि कब्ज़ भी दूर करता है।  और सबसे ख़ास बात डायबिटीज़ के मरीज़ों को दलिया खाने से बहुत फायदा होता है। दरअसल, इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होता है, ये दोनों खून में ग्लूकोज़ कम रिलीज़ होने देते हैं। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता। इसमें अधिक फाइबर व कम कैलोरी होती है, जिसके कारण इसे खाने पर भी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए हलवा पहुंच के बाहर की चीज़ मानी जाती है, लेकिन दलिया से आप एक ऐसा खास हलवा बना सकते हैं जिसे डायबिटीज़ के मरीज़ आराम से खा सकते हैं। आइये बनाते हैं, ‘दलिया हलवा’। (जानिये दलिया के 5 फायदे)

Also Read

More News

सामग्री

दलिया – 1 कप

मूंग दाल – 3 चम्मच

पिसा गुड़ – 1 कप

पानी – 1 कप

इलायची पाउडर – ¼ चम्मच

बादाम – 5

काजू – 5

घिसा हुआ नारियल – 1 चम्मच

घी – 2 चम्मच

विधि

  • दलिया और मूंग दाल को लाल होने तक अच्छी तरह से भून लें। इस दौरान दलिया से खुशबू आनी शुरू हो जाएगी।

  • अब भुने हुए दलिया और दाल को प्रेशर कुकर में एक कप पानी के साथ पका लें।

  • अब इसमें पिसा गुड़, इलायची पाउडर, घी और नारियल डालें। इन सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

  • 2-3 मिनट तक इन्हें पकाएं।

  • कटे हुए काजू और बादाम को ऊपर से गार्निश करें।

  • गरमागरम सर्व करें।

चित्र स्रोत - Shutterstock