Eating too Fast : आज के समय में लोग काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि उन्हें खाने के लिए भी समय नहीं मिलता है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खाना भी जल्दबाज़ी में खाने लगे हैं। लोग आज कल खाना मन से नहीं खाते बल्कि एक टास्क की तरह खाना खाने का काम (Eating too Fast) पूरा करते हैं। दो वक्त का खाना वो इतनी तेजी से खाते हैं जैसे भोजन के लिए टाइम निकालने से वे जिंदगी में पीछे छूट जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि आपकी ये जल्दबाजी (Eating too Fast) कहीं आपका बहुत अधिक