बेली फैट घटाने (Drinks to reduce Belly Fat) के लिए एक्सरसाइज़ के साथ कुछ घरेलू नुस्खों (home remedy for Belly Fat) की मदद ली जा सकती है। ये सभी नुस्खे लोगों को फ्लैट टमी पाने में मदद तो करते ही हैं। साथ ही नैचुरल होने के कारण इनके इस्तेमाल को सुरक्षित माना जाता है। बेली फैट (Drinks to reduce Belly Fat) या बढ़ी हुई तोंद मोटापे और अस्त-व्यस्त जीवन की पहली निशानी मानी जाती है। जिससे अन्य कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। बेली फैट (Belly Fat) बर्न करने के लिए नींबू- और ककड़ी जैसी चीज़ों से तैयार किया जा