इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीयर शराब के सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है। बहुत से लोग दिनभर की थकान और आराम पाने के लिए रात के वक्त एक चिल्ड बीयर (drink beer) पीना पसंद करते हैं। केवल 5 से 12 फीसदी तक एल्कोहल होने के कारण बीयर को दूसरी शराब के मुकाबले कम हानिकारक माना जाता है। कुछ अध्ययनों में ये बताया गया है कि बीयर आयु बढ़ाने दर्द को कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करने में फायदेमंद माना जाता है। इन फायदों के बीच हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इसमें