मल्‍टी कल्‍चर और इन्‍फोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी के कारण हमारे पास बहुत सी सूचनाएं आ रहीं हैं। हम खाने में तरह-तरह के प्रयोग भी करते हैं। इसमें कई बार ऐसा भी देखने में आया है‍ कि ब्रोकोली और एवाकाडो जैसे विदेशी फल-सब्जियां तो हमारी रसोई में आ जाते हैं लेकिन शकरकंद और बाजरा जैसे देसी स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक फूड रसोई से गायब होने लगते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह मॉल संस्‍कृति है। पर सतर्क लोग जानना चाहते हैं कि सेहत के लिए इनमें से क्‍या बेहतर है। क्‍या ये फूड एक-दूसरे के प्रतिस्‍पद्धी हैं अथवा दोनों तरह के फूड मिलकर देते हैं