Disha Patani Workout : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपनी फिटनेस वीडियो से हमेशा अपने फैंस को फिट रहने की प्रेरणा दी है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट पिक्चर्स और वीडियोज़ भी शेयर करती रहती हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो शेयर किया है दिशा पटानी ने जिसमें उन्होंने अपनी कुछ फेवरेट वर्कआउट मूव्स की प्रैक्टिस की है। दिशा पटानी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है। इस वर्कआउट वीडियो की खासियत यह है कि इसमें दिशा ने 70 किलो के वेट के साथ स्क्वैट्स (Squats) 30 किलो के वेट के साथ हिप थ्रस्ट (Hip Thrust) हैमस्ट्रिंग कर्ल्स (Hamstring