डाइट और एक्सरसाइज वजन घटाने (diet or exercise what is better)के दो अलग-अलग पहलू जरूर हैं लेकिन ये दोनों ही एक गाड़ी के दो पहिए के समान हैं। इनके बिना किसी भी व्यक्ति के लिए शरीर पर जमा चर्बी को कम करना केवल एक दूर का सपना हो सकता है। लेकिन अक्सर लोगों के बीच इस बात को लेकर बहस होती है कि दोनों में से ज्यादा तवज्जो किसे देनी चाहिए। इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है और किस चीज को फॉलो कर तेजी से वजन कम (diet or exercise what is better) किया जा सकता है। अगर