Deepika padukone fitness workout: बॉलीवुड में सबसे फिट एक्ट्रेस की जब भी बात होती है तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम जरूर लिया जाता है। दीपिका की तरह स्लिम-ट्रिम बॉडी पाने की ख्वाहिश हर लड़की की होती है। लेकिन दीपिका के इस फिटनेस का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत घंटों जिम में वर्कआउट (Deepika padukone fitness workout) करने के साथ ही उनके पर्सनल ट्रेनर नैम वूक कैंग (nam wook kang) को भी जाता है। जी हां दीपिका फिट रहने के लिए नैम वूक के फिटनेस टिप्स को भी फॉलो करती हैं। उनके पर्सनल ट्रेनर नैम वूक से फिटनेस टिप्स (Fitness tips)