Sign In
  • हिंदी

TOP STORIES FOR YOU

Weight Loss Mistakes: झटपट वेट लॉस करने के लिए कभी ना करें ये 3 काम, हो जाएंगे बीमार, नहीं होगा वजन कम

Weight Loss Mistakes: झटपट वेट लॉस करने के लिए कभी ना करें ये 3 काम, हो जाएंगे बीमार, नहीं होगा वजन कम

इन वेट लॉस मिस्टेक्स से शरीर में पोषक तत्वों की कमी से लेकर बीमार पड़ने तक का खतरा भी बढ़ सकता है। इसीलिए अगर आप भी ये गलतियां करते हैं तो आज ही इन्हें बंद कर दें।

Written by Sadhna Tiwari |Updated : April 3, 2023 12:42 PM IST

Common Weight Loss Mistakes: वेट लॉस हेल्थ के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, वजन कंट्रोल में रहने से कई प्रकार की बीमारियों का रिस्क कम होता है और आपका डीलडौल भी सुंदर दिखता है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि झटपट वेट लॉस करने के लिए आप किसी भी तरह के तरीके अपनाने लगें। वजन कम करने के कुछ तरीके आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं इसीलिए, हमेशा यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप वेट लॉस के लिए जो भी तरीका अपना रहे हैं वह हेल्दी और सेफ हो। इस लेख में आप पढ़ सकेंगे कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो लोग आमतौर पर वेट लॉस करने की कोशिश में कर जाते हैं और इससे उन्हें फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है। इन वेट लॉस मिस्टेक्स से शरीर में पोषक तत्वों की कमी से लेकर बीमार पड़ने तक का खतरा भी बढ़ सकता है। इसीलिए अगर आप भी ये गलतियां करते हैं तो आज ही इन्हें बंद कर दें। (Common Weight Loss Mistakes In Hindi)

ये काम करने से नहीं होता वेट लॉस ( Common Weight loss mistakes to avoid)

भूखे रहना ( Starving for weight loss)

जैसे ही वेट लॉस करने की जरूरत महसूस हुई वैसे ही लोग खाना-पीना पूरी तरह से बंद कर देते हैं। वह कम मात्रा में खाना शुरू कर देते हैं या पूरी तरह से ही भूखे रहने लगते हैं। लेकिन, यह एक बहुत ही नुकसानदायक तरीका है। भूखे रहकर वेट लॉस करना बहुत अनहेल्दी तरीका है। इसके अलावा इस तरह से वेट लॉस करने के बाद यह भी हो सकता है कि कुछ समय बाद आपकी भूख और वजन दोनों तेजी से और ज्यादा मात्रा में बढ़ जाए।

Also Read

More News

रोजाना कसरत ना करना

कई बार आलस या थकान की वजह से लोग कसरत नहीं करते या जिम नहीं जाते पर इससे उनके वेट लॉस की प्रक्रिया पर असर पड़ता है। दरअसल, शारीरिक मेहनत की प्रक्रिया में इस तरह बार-बार ब्रेक आने से मेटाबॉलिज्म पर भी असर पड़ता है और लोगों का वजन कम नहीं होता।

बहुत अधिक कसरत करना

कुछ लोगों को लगता है कि जितना अधिक कसरत करेंगे या जितनी देर तक कसरत करेंगे उतनी ही तेजी से वजन कम होगा। लेकिन, ऐसा होगा नहीं। एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा वर्कआउट करने से वजन कम नहीं होता। इससे, मसल्स को नुकसान होता है और शरीर को रिपेयर होने के लिए समय नहीं मिलता। इसीलिए, वर्कआउट के बाद पर्याप्त आराम भी करना जरूरी है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on