Coffee for Weight Loss: सुबह उठने के बाद सबसे पहले लोग एक कप बढ़िया चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। कॉफी की खूश्बू से नींद खुल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको फ्रेश रखने के अलावा कॉफी वेट लॉस में भी मदद करती है। जी हां हाल में सामने आयी एक स्टडी में कहा गया कि है कि कॉफी के सेवन से मोटापे और डायबिटीज़ को कम किया जा सकता है। (Coffee for Weight Loss in hindi) क्या कॉफी पीने से सचमुच होता है वेट लॉस? (Coffee for Weight Loss): जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में पब्लिश इस स्टडी