Cinnamon water for weight loss: दालचीनी (Cinnamon) फैट बर्निंग में मदद करता है। इसीलिए दालचीनी के पानी को (Cinnamon water for weight loss ) वेट लॉस के लिए पीने की सलाह दी जाती है। एक हेल्दी वेट लॉस फूड (weight loss food) के तौर पर इस मसाले को खूब पहचान मिल रही है। इसके साथ ही यह डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए भी फायदेमंद बताया जाता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम होता है। इसीलिए डायबिटिक्स को दालचीनी का सेवन करने से दोहरा फायदा होता है। (Cinnamon water for weight loss in hindi) Acne Scars: एक्ने की वजह