Cinnamon water for weight loss: दालचीनी (Cinnamon) फैट बर्निंग में मदद करता है। इसीलिए, दालचीनी के पानी को (Cinnamon water for weight loss ) वेट लॉस के लिए पीने की सलाह दी जाती है। एक हेल्दी वेट लॉस फूड (weight loss food) के तौर पर इस मसाले को खूब पहचान मिल रही है। इसके साथ ही यह डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए भी फायदेमंद बताया जाता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम होता है। इसीलिए, डायबिटिक्स को दालचीनी का सेवन करने से दोहरा फायदा होता है। (Cinnamon water for weight loss in hindi)
दरअसल, दालचीनी का पानी (Cinnamon water for weight loss) पीने से एक्स्ट्रा कैलोरी वाले ड्रिंक पीने से बचा जा सकता है। इससे, सीधे तौर पर वेट गेन होने से भी बचा जा सकता है। आमतौर पर लोग लंच के बाद सोडा पीकर डायजेशन बढ़ाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, सोडा में चीनी और केवल कैलोरी ही होती है। इसी तरह कॉफी में भी बहुत अधिक मात्रा में कैलोरी होती है।
इन हाई कैलोरी ड्रिंक्स की जगह अगर आप दालचीनी का पानी पीते हैं। तो, खुद ब-खुद कई हजार एक्स्ट्रा कैलोरी आपके शरीर में जाने से बच जाती हैं। साथ ही दालचीनी का फ्लेवर मूड बूस्ट करने और सिर दर्द, सर्दी-ज़ुकाम जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।( Cinnamon water for weight loss)
सिनेमन वॉटर या दालचीनी का पानी (Cinnamon water for weight loss) तैयार करने के लिए, दालचीनी का एक टुकड़ा आधा लीटर पानी में रात भर भिगोकर रखें। इसे, ज़्यादा मात्रा में बनाकर आप फ्रिज़ में भी रख सकते हैं। रोज़ाना सुबह और दोपहर एक-एक गिलास पानी पीएं।
Toothache: दांत के दर्द से हैं परेशान, तो लौंग का करें इस्तेमाल इन 3 तरीको से, मिलेगा झटपट आराम
Follow us on