• हिंदी

चेहरे पर दिखने लगे हैं बुढ़ापे के लक्षण? हो सकता है हेल्दी फैट्स की कमी और डिहाइड्रेशन का संकेत, ऐसे करें बचाव

चेहरे पर दिखने लगे हैं बुढ़ापे के लक्षण? हो सकता है हेल्दी फैट्स की कमी और डिहाइड्रेशन का संकेत, ऐसे करें बचाव

इस लेख में हम आपके साथ बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने के लिए डाइट में हेल्दी फैट्स शामिल करने और हिडाइड्रेशन से बचने के लिए कुछ आसान उपाय शेयर कर रहे हैं।

Written by Atul Modi |Updated : September 28, 2023 7:01 AM IST

त्वचा की देखभाल ठीक से न करना, घर से बाहर दूषित वातावरण में अधिक समय बिताना और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करना है, ज्यादातर त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारण हैं। लेकिन आपको बता दें कि हर बार त्वचा स्वस्थ न होने के पीछे सिर्फ यही कारण नहीं हो सकते हैं। हमारे खानपान और जीवनशैली की कुछ आदतें भी इसमें बहुत अहम भूमिका निभाती हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पर्याप्त पानी न पीने और आहार में हेल्दी फैट्स की मात्रा कम होने की वजह से भी शरीर त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें सबसे आम है त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स जैसे बुढ़ापे के लक्षण।

जब आप अपनी डाइट से पर्याप्त हेल्दी फैट्स नहीं लेते हैं, तो इससे त्वचा की परतें कमजोर हो जाती हैं और धूप के संपर्क में आपने पर बहुत जल्दी त्वचा को नुकसान पहुंचता है। ओमेगा 3 और 6 जैसे स्वस्थ फैट त्वचा की परतों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही त्वचा में नमी को लॉक करते हैं। शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की वजह से भी धूप में जाने पर त्वचा को बहुत जल्दी नुकसान पहुंचता है। अच्छी बात यह है कि अपनी डाइट में हेल्दी फैट्स को शामिल करके और अच्छी मात्रा में पानी पीकर आप अपनी त्वचा को आसानी से ठीक कर सकते हैं। इस तरह आप एजिंग के लक्षणों को कम करके लंबे समय तक जवां भी रह सकते हैं।

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में हेल्दी फैट्स शामिल कैसे करें?

हमारे पास हेल्दी फैट्स के कई विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें डाइट में आसानी से शामिल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि आपको अपनी दैनिक डाइट का सिर्फ 20-30 प्रतिशत तक हिस्सा ही फैट से पूरा करना होता है, इसलिए इनका अधिक मात्रा में सेवन भी न करें। सिर्फ 20-30 प्रतिशत फैट आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त है। हेल्दी फैट्स प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जैसे,

Also Read

More News

  • खाना पकाने के लिए कच्ची घानी तेल का प्रयोग करें: सरसों और जैतून के तेल हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत हैं।
  • देसी घी खाएं: रोटी व सब्जियों के ऊपर एक चम्मच देसी घी डालकर खाएं।
  • नट्स खाएं: डाइट में काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, मूंगफली और ब्राजील नट्स आदि शामिल कर सकते हैं, सभी हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं।
  • बीज खाएं: चिया, अलसी, सूरजमुखी और कद्दू आदि के बीज में भी हेल्दी फैट बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं।
  • मछली खाएं: फैटी फिश जैसे सैल्मन और मैकेरेल आदि को ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए डिहाइड्रेशन से कैसे बचें?

  • पर्याप्त पानी पिएं: डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं।
  • फल और सब्जियां खाएं: ऐसे फल और सब्जियों का सेवन अधिक करें, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है।
  • जूस पिएं: फल और सब्जियों का जूस भी आपको शरीर में पानी की कमी से बचाएगा।
  • हर्बल चाय: शरीर में पानी की कमी होने से रोकने के लिए दिन में 2-3 बार आप हर्बल चाय भी पी सकते हैं।
  • नींबू पानी पिएं: यह एक ऐसी ड्रिंक है, जिसे आप किसी भी मौसम में पी सकते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

यह भी ध्यान रखें

अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि आप एक स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करें। जंक और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम से कम करें। इनमें हानिकारक फैट होते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, कोशिश करें कि कैफीन युक्त ड्रिंक जैसे चाय-कॉफी, कोला, सोडा ड्रिंक्स आदि के सेवन से भी परहेज करें, क्योंकि ये शरीर में डिहाइड्रेशन का कारण बन सकते हैं। नियमित एक्सरसाइज करने से भी आपको त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।