कुछ लोगों को बार-बार भूख लगती है। पर हालत ऐसी होती है कि खाना खाने के तुरंत बाद टॉयलेट जाना पड़ता है। बार-बार भूख लगने या ज्‍यादा खाने की यह आदत बुलीमिया नर्वोसा (Bulimia nervosa) के भी लक्षण हो सकते हैं। यह कोई आदत नहीं बल्कि बीमारी है। इसे सही सलाह काउंसलिंग और उपचार के द्वारा ठीक किया जा सकता है। आइए जानें क्‍या है बुलीमिया नर्वोसा और क्‍या हैं इसके लक्षण एवं बचाव के उपाय। बुलीमिया नर्वोसा Bulimia nervosa यह एक प्रकार का ईटिंग डिसऑर्डर है। इसमें व्‍यक्ति को बहुत ज्‍यादा खाने की ख्‍वाहिश होती है। उसे इतनी ज्‍यादा