• हिंदी

गाजर और मेथी की सब्‍ज़ी: हेल्दी रेसिपी

गाजर और मेथी की सब्‍ज़ी: हेल्दी रेसिपी

सर्दियों में अपने बच्चों को ज़रूर खिलाएं ये पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 2:42 PM IST

Read this in English.

अनुवादक – Usman Khan

आपने कई तरह की सब्जियों के मिश्रण से तैयार डिश खायी होंगी लेकिन आज जिस डिश की रेसिपी हम आपको बताने जा रहे हैं, उसकी बात ही अलग है। जी हां, ये डिश है गाजर और मेथी के हरे पत्‍तों के मिश्रण से बनने वाली सब्‍जी की। गाजर और मेथी की ये सब्‍जी ना केवल स्‍वादिष्‍ट होती है बल्कि स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी सही होती है। गाजर से पाचन क्रिया में सुधार होता है और आंखों को दुरुस्‍त रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन ए होता है, जिससे आपकी स्किन पर चमक आती है। मेथी तो पौष्टिकता का खजाना होता है, ये कोलेस्ट्रॉल लेवल और वज़न दोनों को कम करने में मदद करता है। अगर इस रेसिपी के इतने सारे फायदे हैं तो फिर क्यों न इसको अपनी डायट में शामिल करें। आइए इस डिश को बनाने का तरीका जानते हैं: पढ़ें- वेगन एगनोग: हेल्दी क्रिसमस रेसिपी

Also Read

More News

सामग्री:

  • 1/2 किलो गाजर
  • 250 ग्राम मेथी के पत्ते
  • 2 कटे हुए प्‍याज
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 कप तेल

बनाने की विधि:

  • गाजर को धोकर उसके छिलके उतार लें और उसे चकोर टुकड़ों में काट लें।
  • मेथी के पत्‍तों को अच्‍छी तरह साफ करें और डंठल तोड़कर काट लें।
  • पैन में तेल गर्म करें फिर उसमें मेथी के बीज और लाल मिर्च डालें।
  • इनके हल्‍के फ्राई होने पर पैन में गाजर, प्‍याज और मेथी के पत्‍ते डालें।
  • जब ये सारी चीजें अच्‍छे से फ्राई हो जाए, तो इसमें नमक, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालें।
  • अब इसे बिना ढके तब त‍क पकाएं, जब तक मेथी के पत्‍ते पक नहीं जाते और गाजर नरम नहीं हो जाती।
  • इस गरमागरम सब्‍जी को ऊपर से धनिया डालकर परोसें।

(प्रस्तुत इमेज मूल वर्णन पर आधारित कल्पित प्रतिरूप है।)

चित्र स्रोत - Shutterstock