Sign In
  • हिंदी

इन 5 एक्सरसाइज से शरीर की थकी हुई नसें भी हो जाएंगी जवान, जानें कौन सी एक्सरसाइज सबसे बेस्ट

इन 5 एक्सरसाइज से शरीर की थकी हुई नसें भी हो जाएंगी जवान, जानें कौन सी एक्सरसाइज सबसे बेस्ट

How to keep nervous system healthy: शरीर की तंत्रिका प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए भी सही एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। जानें तंत्रिका प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए कौन सी एक्सरसाइज सबसे ज्यादा फायदेमंद हो जाती है।

Written by Mukesh Sharma |Published : April 13, 2023 3:18 PM IST

Best exercise for Nervous system: तंत्रिका तंत्र हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसकी मदद से हमारा दिमाग शरीर के कार्य करने वाले अन्य हिस्सों को कंट्रोल करता है। तंत्रिका तंत्र को तंत्रिका प्रणाली (Nervous system) भी कहा जाता है, जिसकी कार्य क्षमता को बनाए रखने के लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल और सही डाइट जरूरी है। आजकल की खराब जीवनशैली और सही डाइट न होने के कारण हमारे शरीर के कई हिस्से लगातार प्रभावित होते जा रहे हैं जिसमें हमारा नर्वस सिस्टम भी शामिल है। आजकल काफी लोगों को नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं, जिनमें बेल्स पाल्सी, सेरिब्रल पाल्सी और एपिलेप्सी जैसी बीमारियां भी शामिल हैं। ये बीमारियां जेनेटिक होने के साथ-साथ नसों की कमजोरी से जुड़ी हो सकती हैं। कुछ एक्सरसाइज हैं, जिनकी मदद से नसों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कौन सी ऐसी नसें हैं, जिनकी मदद से थकी हुई और कमजोर नसों को फिर से मजबूत बनाया जा सकता है।

1. वेट रेजिस्टेंस (Weight resistance for Nervous system)

अपने तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाने के लिए सही एक्सरसाइज करना जरूरी है। वेट रेजिस्टेंस ट्रेनिंग अच्छे नर्वस सिस्टम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, अपनी क्षमता के अनुसार वेट रेजिस्टेंस एक्सरसाइज करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि क्षमता से ज्यादा वेट ट्रेनिंग करना आपके नर्वस सिस्टम को नुकसान पंहुचा सकता है।

2. जॉगिंग (Jogging for Nervous system)

रनिंग और जॉगिंग करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। रनिंग करने से शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के तनाव को कम करने में मदद करता है, जिससे नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

Also Read

More News

3. स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज (Stretching exercise for Nervous system)

ज्यादातर लोग स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज और सामान्य सा व्यायाम समझते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि नियमित रूप से स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करना न मांसपेशियों में क्षति होने से बचाता है बल्कि आपके नर्वस सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।

4. स्विमिंग (Swimming for Nervous system)

मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस को कम करने के लिए स्विमिंग को बेहद फायदेमंद एक्सरसाइज समझा जाता है। तैराकी करना एक लयबद्ध व्यायाम है, जिससे तंत्रिका तंत्र के प्रभावी रूप से काम करने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही तरक्की करना मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, जिससे तंत्रिकाओं को सुरक्षा मिलती है।

5. साइकिलिंग (Cycling for Nervous system)

नियमित रूप से साइकिल चलाना आपके तंत्रिका तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। साइकिल चलाना फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है, जिससे नसों में क्षति होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही साइकिल चलाने से नर्वस सिस्टम के कार्य करने की क्षमता में भी सुधार होता है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on