Benefits of Quitting Alcohol: अल्कोहल या शराब (Alcohol) पीने से कई नुकसान होते हैं। इससे, स्किन, बॉडी और मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। इसीलिए, अगर आप शराब का सेवन करना बंद (Quitting Alcohol) कर दें। तो, इससे आपकी सेहत में कई तरीकों से फायदा हो सकता है। साइंटिफिक स्टडीज़ में, यह बात कही गयी कि अल्कोहल का सेवन बंद करने से मानसिक सेहत में सुधार होता है। इसके अलावा, अल्कोहल छोड़ने से क्या फायदे (Benefits of Quitting Alcohol in hindi) होते हैं, उसके बारे में पढ़ें यहां-
Side Effects of Addiction: नशा या एडिक्शन से आपकी सेहत में होते हैं ये 4 बड़े बदलाव
जैसा कि अल्कोहल का सेवन करने से स्लीपिंग पैटर्न्स बिगड़ सकते हैं। इसीलिए, जब कोई व्यक्ति शराब पीना बंद करता है, तो, उसकी नींद से जुड़ी प्रॉब्लम्स (Benefits of Quitting Alcohol) भी कम होती नज़र आती हैं।
शराब पीने (side effects of drinking Alcohol) का एक बड़ा नुकसान यही है कि, इससे स्किन रूखी-सूखी और बेजान सी दिखने लगती है। दरअसल, शराब पीने से डिहाइड्रेशन (Dehydration) शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे, स्किन सेल्स की नैचुरल चमक कम हो जाती है। इसीलिए, अल्कोहल पीना बंद करने से त्वचा की सेहत बदलती है और ग्लोइंग स्किन (Benefits of Quitting Alcohol) मिलती है।
डिहाइड्रेशन की वजह से ना केवल मोटर स्किल्स और मांसपेशियों की रिकवरी प्रोसेस पर भी प्रभाव पड़ता है। इसीलिए, अल्कोहल पीना छोड़ने से मांसपेशियों को हुए नुकसान की रिकवरी भी तेज़ हो जाती है। इससे, फिटनेस बढ़ती है और शरीर में महसूस होने वाली तकलीफें और दर्द भी कम होते हैं।
Follow us on