Sign In
  • हिंदी

Benefits of Quitting Alcohol: ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बॉडी चाहिए तो छोड़ दें शराब का नशा, अल्कोहल छोड़ने से होते हैं ये 3 फायदे

शराब छोड़ने से होते हैं ये हेल्दी फायदे ।

Quitting Alcohol: अगर आप शराब का सेवन करना बंद कर दें। तो, इससे आपकी सेहत में कई तरीकों से फायदा हो सकता है। साइंटिफिक स्टडीज़ में, यह बात कही गयी कि अल्कोहल का सेवन बंद करने से  मानसिक सेहत में सुधार होता है। इसके अलावा, अल्कोहल छोड़ने से , स्किन, बॉडी और मेंटल हेल्थ में भी सुधार होता है।

Written by Sadhna Tiwari |Published : February 26, 2020 5:28 PM IST

Benefits of Quitting Alcohol:  अल्कोहल या शराब (Alcohol) पीने से कई नुकसान होते हैं। इससे, स्किन, बॉडी और मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। इसीलिए, अगर आप शराब का सेवन करना बंद (Quitting Alcohol) कर दें। तो, इससे आपकी सेहत में कई तरीकों से फायदा हो सकता है। साइंटिफिक स्टडीज़ में, यह बात कही गयी कि अल्कोहल का सेवन बंद करने से  मानसिक सेहत में सुधार होता है। इसके अलावा, अल्कोहल छोड़ने से क्या फायदे (Benefits of Quitting Alcohol in hindi) होते हैं, उसके बारे में पढ़ें यहां-

Side Effects of Addiction: नशा या एडिक्शन से आपकी सेहत में होते हैं ये 4 बड़े बदलाव

शराब पीने से छोड़ने पर होते हैं ये 3 फायदे (Benefits of Quitting Alcohol):

नींद से जुड़ी परेशानियां होती हैं कम:

जैसा कि अल्कोहल का सेवन करने से स्लीपिंग पैटर्न्स बिगड़ सकते हैं। इसीलिए, जब कोई व्यक्ति शराब पीना बंद करता है, तो, उसकी नींद से जुड़ी प्रॉब्लम्स  (Benefits of Quitting Alcohol) भी कम होती नज़र आती हैं।

Also Read

More News

Hangover home remedies: पार्टी में लेते हैं अल्कोहल तो, अगली सुबह ज़रूर पीएं नमक-शक्कर और नींबू का घोल, हैंगओवर से जल्द मिलेगी राहत

ग्लोइंग स्किन:

शराब पीने (side effects of drinking Alcohol) का एक बड़ा नुकसान यही है कि, इससे स्किन रूखी-सूखी और बेजान सी दिखने लगती है। दरअसल, शराब पीने से डिहाइड्रेशन  (Dehydration)  शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इससे, स्किन सेल्स की नैचुरल चमक कम हो जाती है। इसीलिए, अल्कोहल पीना बंद करने से त्वचा की सेहत बदलती है और ग्लोइंग स्किन (Benefits of Quitting Alcohol) मिलती है।

Coriander Health benefits: एक्ने हो या हेयर फॉल, हरी धनिया दिलाएगी इन प्रॉब्लम्स से राहत, जानें धनिया के कुछ बेमिसाल फायदे

फिटनेस बढ़ती है:

डिहाइड्रेशन की वजह से ना केवल मोटर स्किल्स और मांसपेशियों की रिकवरी प्रोसेस पर भी प्रभाव पड़ता है।  इसीलिए, अल्कोहल पीना छोड़ने से मांसपेशियों को हुए नुकसान की रिकवरी भी तेज़ हो जाती है। इससे, फिटनेस बढ़ती है और शरीर में महसूस होने वाली तकलीफें और दर्द भी कम होते हैं।

Marijuana: शरीर पर कितने दिनों तक रहता है मरिजुआना का असर, जानें इसे जल्द शरीर से बाहर निकालने के लिए टिप्स

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on