Read this in English. अनुवादक – Usman Khan मैं 27 वर्षीय महिला हूं। हाल ही में मैंने अपना कई किलो वजन बढ़ाया है। लेकिन इसके बाद से मैं काफी मोटी हो गई हूं और मेरी ठोड़ी डबल (double chin) हो गई है। इसकी वजह से मेरा चेहरा काफी भरा और लटका हुआ नज़र आता है। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। डबल ठोड़ी से छुटकारा पाने के लिए मैं क्या कर सकती हूं? कृप्या मेरा मार्गदर्शन करें। पढ़ें - इन 4 आसान एक्सरसाइज से दूर करें चेहरे का मोटापा इस सवाल का जवाब फेस योगा एक्सपर्ट डेनिएल कोलिन्स दे रहे हैं। डेनिएल