जब भी बात हेल्दी कार्ब की आती है तो केला उन फलों की सूची में सबसे पहले आता है जो हेल्दी कार्ब से भरा होता है। सिर्फ यही नहीं केले में मौजूद पोटेशियम मांसपेशियों को सपोर्ट करने वाले अच्छे फूड्स में से एक है। इतना ही नहीं केला आपके मूड को बेहतर बनाने वाले फोलेट और ट्रिप्टोफैन नाम के यौगिक से भी भरा होता है। केले के इन सभी फायदों (Banana for weight loss) को जानने के बाद एक चीज जो आपको इसे खाते वक्त परेशान करती है होगी और वो है उसका रंग। जी हां अगर केला पीला हो