पीच स्ट्राबेरी ब्लूबेरी और पपीता जैसे बहुत से फल ऐसे हैं जो आपको बाज़ार में फ्रोज़ेन रुप में मिल जाएंगे। लेकिन इससे पहले कि आप इन फ्रोज़ेन फ्रूट्स (frozen fruits) को अपने दैनिक आहार में शामिल करें इनकी पौष्टिकता और कैलोरी काउंट के बारे में जान लेते हैं। पढ़ें यह लेख और जाने क्या कहना है न्यूट्रशनिस्ट अदिति रामपाल का फ्रोज़ेन फ्रूट्स के बारे में और कितना सही है ताज़े फलों की बजाय फ्रोज़ेन फ्रूट्स खाना? फ्रोज़ेन फ्रूट्स तैयार करने की तकनीक क्या है? फलों की फ्रीज़िंग या उन्हें जमाना पर एक बहु-स्तरीय प्रक्रिया है। सबसे पहले इन फलों को