एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट (एसीएल) एक प्रकार का लीगामेंट है जो घुटने को स्थिर रखने में सहायक होता है। एन्टीरियर क्रूसिएट लीगामेंट इंजरी खासकर एथलीट्स और युवाओं के बीच आम है इसीलिए इसे स्पोर्ट्स इंजरी में शामिल किया जाता है। क्रिकेट बास्केटबॉल सौकर फुटबाल बैडमिंटन जिम आदि ऐसे खेल होते हैं जिसमें घुटने की चोटें सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं। युवा जो ज्यादा खेलते हैं या जो मोटरसाइकिल तेज स्पीड में चलाते हैं उनमें सबसे ज्यादा चोट लगने की या एक्सीडेंट होने की संभावनाएं होती हैं जिसके कारण वे एसीएल इंजरी का शिकार बने हैं। कई बार सीढ़ियों से चढ़ते-उतरते