कोविड-19 लॉकडाउन (Covid-19 lockdown) में बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस अपनी फिटनेस (Celebrity fitness) को लेकर काफी अलर्ट हो गए हैं। चूंकि लॉकडाउन में बाहर वर्कआउट (Lockdown workout tips) करने के लिए जिम नहीं जा सकते तो अधिकतर फिल्मी सितारे अपना वर्कआउट घर पर ही करते नजर आ रहे हैं। आए दिन ये लोग अपना वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते नजर आते हैं। कुछ अभिनेता तो अपने फैन्स को फिटनेस और मानसिक सेहत (Mental health in lockdown) को लेकर कई टिप्स भी देते रहते हैं। पिछले दिनों ऋतिक रोशन (Hritik roshan fitness) ने लोगों से मेंटली फिट रहने की