प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं के शरीर में आने वाली अनचाही फैट आपके शरीर की शेप को बिगाड़ देती है। देखने में आता है कि प्रेगनेंसी के बाद अधिकतर महिलाओं के पेट, नितंबो और जांघों के हिस्से में ज्यादा फैट आ जाती है। इसे कम करने के लिए बहुत सी महिलाएं जिम में जाकर घंटों पसीना बहाती हैं, मगर बहुत कम ही महिलाएं अपने पैरों पर आई फैट का ख्याल करती हैं। एक्सरसाइज से वह अपनी बॉडी को फिर से शेप में ले आती हैं, लेकिन उनके फैटी पैर उनकी खूबसूरती को खराब करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पैरों की फैट पर भी ध्यान दें। कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपने पैरों की फैट को दूर कर सकती हैं।
गर्भावस्था के बाद सबसे बड़ी दिक्कत रहती है वजन कम करने के तरीकों की। दरअसल, अधिकतर महिलाओं के लिए वजन कम करने का सबसे पहला तरीका खाना छोड़ना होता है, लेकिन ब्रेस्टफीडिंग के चलते आपके पास ये विकल्प नहीं रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक संतुलित आहार शैली अपनाएं। अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करें जो आपके शरीर में फैट को न बढ़ाए।
प्रेग्नेंसी में पेट दर्द होने के कारण और लक्षण
गर्भावस्था के बाद कई महिलाएं काफी आलसी हो जाती हैं मगर आपकी यह आदत आपके शरीर में फैट को बढ़ाती है। घर का सारा काम खुद से करने की कोशिश करें। इससे आपकी मांसपेशियां हरकत करती रहेंगी और आपकी एक प्रकार की एक्सरसाइज भी हो जाएगी।
आप एक्सरसाइज जरूर करें। घर पर रह कर कुछ आसान एक्सरसाइज करें जैसे कि साइकलिंग, सैर पर जाना, कार्डियो या फिर जॉगिंग इत्यादि। अगर आप ये व्यायाम निरंतर करती हैं तो आपकी ऊपरी बॉडी के साथ-साथ पैरों की फैट भी कम हो जाएगी।
अगर खुद के लिए जिम जाने का समय निकाल पा रही हैं तो वहां जाकर केवल बैली फैट पर ही जोर न दें, बल्कि अपनी लेग मसल्स पर भी ध्यान दें। आप अपने ट्रेनर से बात करके लेग की एक्सरसाइज कर सकती हैं। आप ट्रेडमील पर थोड़ा समय बिता सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप रूटिन में लेग मसल्स की एक्सरसाइज करती हैं तो आपके नितंबो, थाई व पैरों की एकस्ट्रा फैट कम हो जाएगी।
प्रेग्नेंसी में खाएंगी ये 4 फूड्स, तो बच्चा होगा स्वस्थ, सुंदर और गोरा
किसी भी कार्य को करने से पहले जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट से उस बारे में सलाह लें। आप एक्सरसाइज शुरू करने से पहले एक बार अपने डाक्टर से अपना बॉडी चेकअप करवा सकती हैं। सलाह ले सकती हैं कि क्या आपकी बॉडी व्यायाम के लिए फिट है। इसके अलावा जिम में अपने ट्रेनर से पैरों की फैट को कम करने के विषय में बातचीत जरूर करें।
शरीर को फिट रखने और फैट मुक्त बनाने के लिए योग से बेहतर विकल्प कुछ नहीं है। इससे आपकी बॉडी शेप तो बेहतर बनती ही है, साथ ही ये आपकी कई शारीरिक परेशानियों को भी दूर करता है। ऐसे में आप पैरों की फैट दूर करने के लिए योग कर सकती हैं।
Follow us on