Aam Pora Sharbat Recipe : गर्मियों से राहत पाने के लिए हम नींबू पानी और अन्य तरह के शरबत पीते हैं। उत्तर भारत में नींबू पानी के साथ-साथ बेल का शरबत सत्तू का शरबत और जलजीरा का अधिक सेवन किया जाता है। वहीं बंगाल में एक खास तरह का शरबत तैयार करते हैं जिसका नाम है आम पोरा (Aam Pora Sharbat Recipe)। यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है जो गर्मियों से राहत दिलाने में मदद करता है। आज हम आपको आम पोरा की रेसिपी (Aam Pora Sharbat Recipe ) के बारे में बताने जा रहे हैं इससे पहले आइए जानते हैं