महिलाएं खासतौर पर घुटने के दर्द से परेशान रहती हैं। इसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने और खासतौर पर सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होती है। घुटनों में दर्द का मुख्य कारण गठिया है और इसके लिए उठने-बैठने का तौर तरीका भी काफी हद तक जिम्मेदार है। जीवन में छोटी-छोटी आदतें घुटनों को खराब कर सकती हैं। घुटने की समस्‍या का कारण- Knee Pain and Problems 1. बैठने का तरीका भारतीय संस्कृति में घुटने मोड़कर और पालथी मारकर बैठने की अक्सर जरूरत पड़ती है। मंदिर में बैठना हो भजन करना हो सामूहिक भोजन करना हो घर के कामकाज करना हो या आपस में