ज्यादातर महिलाएं कूल्हों या हिप पर एकत्रित चर्बी से परेशान होती हैं। लगातार जिम जाने और सैर करने के बाद भी यह कम होने का नाम नहीं लेते। पर आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी एक्सरसाइज जिनसे कुछ ही दिनों में कम हो जाएगी कूल्हों पर जमी चर्बी। स्क्वैट्स स्क्वैट्स आपके कूल्हों की मांसपेशियों को सुडौल बनाने तथा हिप्स का आकार छोटा करने में मदद करते हैं। इसके लिए अपने पैरों को कन्धों जितनी दूरी पर रखें और घुटनों को मोड़कर कुर्सी की मुद्रा बनाकर हिप्स को नीचे करें। इस मुद्रा को 2 सेकंड तक बनाए रखें