एन्डोमेट्रीओसिस(endometriosis) कामकाजी महिलाओं में होने वाली एक समस्या है। खासतौर पर वे महिलायें जिनका किसी भी चीज का शेड्यूल फिक्स नहीं होता है और वे दिन भर तनाव ग्रसित रहती हैं वे इस समस्या की शिकार ज्यादा होती हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि एन्डोमेट्रीओसिस से पीड़ित महिलाओं की प्रेगनेंसी में काफी मुश्किलें आती हैं। अगर आप एन्डोमेट्रीओसिस से पीड़ित हैं और गर्भवती होने के बारे में प्लान कर रही हैं तो इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत सारी जानकारियां हैं। एन्डोमेट्रीओसिस प्रेगनेंसी को कैसे प्रभावित करती है : थाणे स्थित कोकून फर्टिलिटी की सीओ फाउंडर और गायनकोलॉजिस्ट डॉ.