Home Remedies for Dry Cough in Hindi: मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिन में गर्मी तो सुबह और शाम में हल्की-हल्की ठंड सी महसूस होने लगी है। ऐसे में अक्सर लोग खांसी-जुकाम गले में खराश बुखार आदि से परेशान रहते हैं। कुछ लोगों के साथ खांसी होने की समस्या अधिक रहती है। कफ वाली खांसी तो फिर भी जल्दी ठीक हो जाती है लेकिन सूखी खांसी (Dry Cough) जल्दी पीछा नहीं छोड़ती। खांस-खांस कर सीने में दर्द जलन होने लगता है। आपको भी सूखी खांसी (Dry Cough) की समस्या है और ठीक होने का नाम नहीं ले रही है तो