• हिंदी

#ZairaWaseem Depression: डिप्रेशन से लेकर बॉलीवुड से संन्यास लेने की कहानी

#ZairaWaseem Depression: डिप्रेशन से लेकर बॉलीवुड से संन्यास लेने की कहानी
#ZairaWaseem Depression डिप्रेशन के बारे में उन्होंने उस समय भी लंबी पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वो एंक्जाइटी और डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं.

Zaira Wasim ने सोशल मीडिया से उनकी स्कूल लाइफ पर असर हो रहा है इस बात का भी उल्लेख किया था.

Written by akhilesh dwivedi |Updated : July 1, 2019 8:14 PM IST

जायरा वसीम का संन्यास लेना सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में सुर्खियां बना हुआ है. सोशल मीडिया में जायरा वसीम को लेकर एक नई तरह की बहस हो रही है. कोई गलत बता रहा है तो कोई व्यक्तिगत फैसला बता रहा है. आज इस मामले दो मोड़ आये हैं सुबह जायरा के मैनेजर ने कहा जायरा वसीम का सोशल मीडिया एकाउंट किसी दूसरे द्वारा चलाया जा रहा है. उसके कुछ देर बाद ही जायरा वसीम ने उसका खंडन कर दिया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जायरा वसीम अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. इसके पहले वो सबसे ज्यादा चर्चा में तब आयीं थीं जब वो खुद को डिप्रेशन का शिकार बताया था.

Also Read

More News

डिप्रेशन के बारे में उन्होंने उस समय भी लंबी पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वो एंक्जाइटी और डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं.

#ZairaWaseem ने डिप्रेशन पर क्या लिखा था 

जायरा ने अपनी लंबी पोस्ट में लिखा था कि "मैं बहुत सालों बाद यह पोस्ट लिख रही हूं और यह बताना चाहती हूं कि बहुत समय से डिप्रेशन की शिकार थी. यह 4 साल पहले की बात है मगर इस बात के बारे में मैं इसलिए नहीं बता रही थी क्योंकि डिप्रेशन को लेकर लोगों में कई तरह की सोच है. क्योंकि डिप्रेशन वर्ल्ड जुड़ा है." जायरा ने इस पोस्ट में भी अल्लाह का उल्लेख किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

जायरा वसीम ने डिप्रेशन वाली पोस्ट के अंत में लिखा था कि वो कुछ समय के लिए अवकाश लेना चाहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया से उनकी स्कूल लाइफ पर असर हो रहा है इस बात का भी उल्लेख किया था.

जायरा ने उस पोस्ट में भी रमजान के इंतजार की बात लिखी थी. उसमें लिखा था कि यही वो समय होता है जब वो अपने भगवान को याद कर सकती हैं. जायरा वसीम ने यह पोस्ट 11 मई 2018 को लिखी थी.

क्या #ZairaWaseem अभी भी डिप्रेशन का शिकार हैं ? 

यह सवाल भी उठ सकता है कि क्या जायरा वसीम अभी भी डिप्रेशन का शिकार हैं. क्योंकि उनकी सोशल लाइफ में कुछ तो गड़बड़ है जो बार-बार उनके द्वारा ऐसे बयान आते हैं.

फिल्म जगत के लोग जायरा के फैसले को गलत बता रहे हैं. तो कुछ लोग उनका व्यक्तिगत मसला बता रहे हैं. लेकिन जायरा अगर डिप्रेशन में अभी भी हैं तो उनको इसके बारे में लोगों को फिर से बताना चाहिए.

depression and anxiety symptoms

डिप्रेशन (Depression) में कैसा होता है इंसान का व्यवहार ?

मनोवैज्ञानिक बीमारी होने के नाते डिप्रेशन कभी भी जड़ से ठीक नहीं होता है.

अवसाद या डिप्रेशन जिंदगी में कई बार वापस आ जाता है.

कुछ लोगों को लगता है कि वो 4 साल पहले इसका शिकार थे लेकिन अब नहीं हैं.

लेकिन आंकड़ों की बात करें तो डिप्रेशन की बीमारी में इंसान को जरूरी सहयोग की जरूरत होती है.

डिप्रेशन के शिकार इंसान की हरकते आपको चौंकाने वाली होती है.

अवसाद में रहने वाला इंसान बाहर से स्वस्थ्य व हेल्दी हो सकता है. लेकिन वह मानसिक रूप से कमजोर होता जाता है.

कई बार वो किसी एक चीज पर अटक जाता है और उससे बाहर नहीं निकल पाता है.

अवसाद या डिप्रेशन के शिकार इंसान कई बार आत्महत्या का नाटक करते हुए अपनी जान भी गवां देते हैं.

डिप्रेशन के शुरुआती लक्षण, कारण और उपचार, मेजर डिप्रेशन से बाहर कैसे निकलें ?