हर मौसम की अपनी जरूरतें होती हैं। इसी के अनुसार प्रकृति बदलती है शरीर बदलता है और हमें भी अपनी आदतें बदलनी पड़ती हैं। पर अगर हम खुद को मौसम के मुताबिक बदल न पाएं तो भी कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी ही एक समस्‍या है सारे दिन मोज़े यानी सॉक्‍स पहनने से पैरों में होने वाला फंगल इन्‍फेक्‍शन और अन्‍य समस्‍याएं। आइए जानते हैं क्‍या हैं वे समस्‍याएं और कैसे किया जा सकता है इनसे बचाव। यह भी पढ़ें - बढ़ती गर्मी में बढ़ सकती है डायरिया की समस्‍या इस तरह करें बचाव