आपकी आवाज सुरीली और मीठी है। जो कोई भी इसे सुनता है आपकी तरफ खिंचा चला आता है। आपकी आवाज से प्रभावित हो जाता है। यदि हां तो आपको अपनी आवाज की जादू को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती होगी। खासकर उन लोगों को जो गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। उन्हें सुरों पर ध्यान देने के साथ ही अपनी आवाज को सुरीला और मधुर बनाए रखने के लिए भी काफी टेंशन होती है। अक्सर बदलते मौसम और ठंडा-र्गम खाने से गला बैठ जाता है। सोचिए आपको किसी शो में गाना गाना हो