By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Can tb spread to other organs: टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक एक बैक्टीरिया से फैलती है। जब भी टीबी की बात आती है, तो हमारा ध्यान सीधा फेफड़ों की हेल्थ पर ही जाता है और यह सच भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि 80 प्रतिशत मामलों में टीबी के कारण फेफड़े ही प्रभावित होते हैं। लेकिन साइंस के अनुसार संक्रमण एक फैलने वाली बीमारी होती है, तो क्या टीबी भी फेफड़ों से दूसरे अंग में फैल सकती है? बहुत से लोगों को लगता है कि टीबी फेफड़ों के अलावा किसी दूसरे अंग में भी फैल सकता है और इस कारण से इसका खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए हमने गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल सीनियर डायरेक्टर एंड एचओडी इंटरनल मेडिसिन एंड मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राजीव डांग से बात की और उन्होंने टीबी के अन्य अंगों में फैलने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
डॉक्टर राजीव कहते हैं कि सामान्य रूप से जो वयस्कों को टीबी होता है, चाइल्डहुड एक्वायर्ड डिजीज का रिएक्टिवेशन होता है। यानी भारत के वातावरण के मुताबिक 5 साल की उम्र से पहले हर व्यक्ति के शरीर में टीबी के बैक्टीरिया एंटर कर जाते हैं। शरीर में एंटर होने के बाद ये चेस्ट में जमा हो जाते हैं और धीरे-धीरे सारे शरीर में फैल जाते हैं। ये बैक्टीरिया शरीर में एक ऐसे फेज में चले जाते हैं, जिसमें ये सारी उम्र तक ऐसे ही निष्क्रिय पड़े रहते हैं। इसलिए जो टीबी बाद में होता है, वह पहले से शरीर में बड़े निष्क्रिय बैक्टीरिया के फिर से सक्रिय होने के कारण होता है। उदाहरण के लिए यदि शरीर के किसी भी हिस्से में मौजूद टीबी के निष्क्रिय बैक्टीरिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं, जो टीबी पैदा हो जाता है।
डॉक्टर राजीव डांग के अनुसार ये बैक्टीरिया आमतौर पर तब सक्रिय होते हैं जब शरीर की स्थिति अनुकूलित न हो, इम्यून सिस्टम कमजोर हो या किसी कारण से काम न कर पा रहा हो, ज्यादा ड्रग या शराब का सेवन किया जा रहा हो और इसके अलावा कैंसर व डायबिटीज जैसी बीमारियों के कारण भी ये बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं और टीबी विकसित हो जाता है।
डॉक्टर राजीव ने बताया कि जो चेस्ट ट्यूबरक्लोसिस है वह वयस्कों में सेकेंडरी इन्फेक्शन होने के कारण भी हो जाता है। उदाहरण के रूप में स्मोकिंग के कारण छाती कमजोर होना या फिर खांसी व टीबी से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में रहना आदि भी ट्यूबरक्लोसिस का कारण बन सकता है, जो एक सेकेंडरी इन्फेक्शन के रूप में विकसित हुआ है। किसी दूसरे व्यक्ति से चेस्ट में हुआ टीबी में आमतौर पर ड्रग रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ जाता है।
डॉक्टर राजीव के अनुसार फेफड़ों के अलावा दूसरे अंगों में टीबी फैलने के आमतौर पर दो तरीके हैं। ज्यादातर मामलों में टीबी के बैक्टीरिया शरीर में पहले से ही मौजूद होते हैं और यदि शरीर के एक हिस्से में बैक्टीरिया सक्रिय हो गए हैं, जो शरीर का वातावरण फेवरेबल हो जाता है और ऐसे में शरीर के दूसरे हिस्से में भी ये बैक्टीरिया एक्टिवेट हो जाते हैं। वहीं दूसरी स्थिति में यदि एक हिस्से में सक्रिय बैक्टीरिया ब्लड में एंटर कर जाए तो यह शरीर के दूसरे हिस्से में भी विकसित हो सकता है।b spread to other organs
Follow us on