प्री-एक्लेमप्सिया गर्भावस्‍था में होने वाली बीमारी है। यह प्‍लेसेंटा संबंधी विकार है जिसमें गर्भस्‍थ शिशु को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन नहीं पहुंच पाती। इससे उसका विकास बाधित हो सकता है। इस स्थिति में अगर जरुरी उपचार न मिले तो यह मां और शिशु दोनों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। प्री-एक्लेमप्सिया प्लेसेंटा से रक्त के प्रवाह को कम कर देता है। जिसकी वजह से गर्भस्थ शिशु को पर्याप्त ऑक्‍सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते और उसका विकास बाधित हो जाता है। इस पर पर्याप्‍त जागरुकता फैलाने के लिए विश्‍व भर में 22 मई को प्री-एक्लेमप्सिया दिवस मनाया