11 अप्रैल को ''वर्ल्ड पार्किंसंस डे'' यानी विश्व पार्किंसंस दिवस मनाया जाता है। पर्किंसंस डिजीज नर्वस सिस्टम में धीरे-धीरे बढ़ने वाला एक डिसऑर्डर है जिससे पूरे शरीर की गतिविधि प्रभावित होती है। इसके लक्षणों में कंपकंपी धीमी गतिविधि सख्त मांसपेशियां शरीर की असाधारण मुद्रा और संतुलन स्वाभाविक गतिविधियों पर विराम बोली में बदलाव लिखावट में बदलाव आदि शामिल हैं। सभी रोगियों में इसके लक्षण अलग-अलग नजर आते हैं। योग में छिपा है पार्किंसंस का इलाज पार्किंसंस के लक्षण शुरुआती हों तो इस रोग को आप योगासन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। योग की विभिन्न क्रियाओं से स्नायु और