25 अप्रैल को ''वर्ल्ड मलेरिया डे'' यानी विश्व मलेरिया दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है। एनोफिलीज मच्छर में प्लैज्मोडियम नामक जीवाणु पाया जाता है। जब किसी व्यक्ति को यह मच्छर काटती है तो वह व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित हो जाता है। इसमें तेज बुखार आ जाता है। मलेरिया एक संक्रामक रोग है। एनोफिलीज मच्छर में जो जीवाणु पाए जाते हैं उन जीवाणुओं की 5 किस्म की प्रजातियां होती हैं। प्लैज्मोडियम जीवाणु लीवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित कर देता है जिससे व्यक्ति बीमार हो जाता है। मलेरिया के मुख्य लक्षण बुखार