ल्‍यूपस इम्‍यून सिस्‍टम से जुड़ा रोग है। इसमें शरीर की रक्षा करने वाले टिश्‍यूज ही शरीर के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। ल्यूपस (Lupus erythematosus) प्रतिरक्षा प्रणाली की समस्या से सम्बन्धित कई रोगों का सामूहिक नाम है। इस बीमारी के लक्षण के रूप में चेहरे पर तितली जैसे लाल रंग के रेशेज हो जाते हैं जबकि इसके प्रभाव बहुत ही कष्‍टकर हैं। ल्‍यूपस पर जागरुकता बढ़ाने के लिए 10 मई को विश्‍व ल्‍यूपस दिवस मनाया जाता है। ल्‍यूपस के अन्‍य अंगों पर तो दुष्‍प्रभाव होते ही हैं पर सबसे पहले परेशान करते हैं चेहरे पर बटरफ्लाई रेशेज। इन्‍हें