World Lung Cancer Day 2020: लंग कैंसर फेफड़ों से जुड़ा कैंसर है। जिसमें फेफड़ों में सेल्स में अचानक से बदलाव आने लगता है। आमतौर पर शरीर में सेल्स कुछ समय बाद नष्ट हो जाती हैं जिनकी जगह पर नयी सेल्स बनने लगती हैं । लेकिन जब कैंसर हो तो इन सेल्स का विकास बहुत ज़्यादा होने लगता है। ये सेल्स एक जगह इकट्ठा हो जाती हैं जिसके चलते ट्यूमर या गांठ बनने लगती है। कैंसर वाली सेल्स से बनी इस गांठ के कारण आगे चलकर कैंसर डेवलप हो सकता है। जैसे-जैसे ट्यूमर बढ़ता है कैंसर के लक्षण भी दिखायी पड़ने लगता