हेमोफिलिया एक दुर्लभ किंतु घातक रक्तस्राव विकार है। जागरूकता की कमी और बहुत देर से इसकी पहचान होने के कारण इसकी जटिलता और जोखिम कई गुना ज्‍यादा बढ़ जाता है। इस बीमारी के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जागरुकता पैदा की जा सके इस उद्देश्‍य से वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हेमोफिलिया (WFH) द्वारा हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है। ताकि लोग इसके बारे में जानकर इससे समय रहते बच सकें। वर्ष 1989 से जारी इस विशाल अभियान में इस वर्ष की थीम है 'आउटरीच एंड आइडेंटिटी'। अर्थात तमाम सीमाओं से पार जाकर हम इस