• हिंदी

World heart day: हार्ट अटैक के खतरे में है हर उम्र का व्यक्ति, एक्सपर्ट्स से जानें क्या है इससे बचने का तरीका

World heart day: हार्ट अटैक के खतरे में है हर उम्र का व्यक्ति, एक्सपर्ट्स से जानें क्या है इससे बचने का तरीका

Symptoms and treatment of heart disease: हार्ट डिजीज से जुड़े मामलों से निपटने के लिए समय रहते उससे संबंधित किसी भी लक्षण की पहचान होना जरूरी है और साथ ही साथ डॉक्टर से सलाह भी आवश्यक है।

Written by Mukesh Sharma |Updated : September 29, 2023 11:25 AM IST

Heart related symptoms you should never ignore: आजकल लोगों में हार्ट से संबंधित समस्याएं कई प्रकार की उत्पन्न हो रही हैं, जिसमें हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर व तमाम तरह की समस्याओं के चलते मौतों का प्रतिशत बढ़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हृदय संबंधित बीमारियों से दुनिया भर में हर साल लगभग एक करोड़ 70 लाख लोग मरते हैं। इनमें युवा से लेकर बुजुर्ग लोग भी शामिल हैं, साथ ही महिलाओं और पुरुषों में ही इन बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। बढ़ते हार्ट अटैक के खतरे को देखते हुए यह पता होना जरूरी है कि हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए समय रहते इलाज व सही नियंत्रण जरूरी है। इसी तरीके की मदद से लगातार बढ़ रहे हार्ट डिजीज के मामलों को कम किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको पुरुषों, महिलाओं और हर उम्र के लोगों में होने वाले हार्ट डिजीज के मामलों और इनसे बचाव करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।

महिलाओं में बढ़ रही हार्ट से जुड़ी समस्याएं

डॉक्टर अमर सिंघाल, सीनियर कंसल्टेंट व इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट ने बताया कि, आजकल महिलाओं में भी हृदय से संबंधित समस्याएं बहुत अधिक बढ़ गई है, क्योंकि बदलती जीवनशैली और तनाव के कारण ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, हाइपरटेंशन जैसी कई गंभीर समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इसका सीधा संबंध हृदय से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए उन्हें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। महिलाओं में हृदय से संबंधित समस्याओं के कुछ संकेत हो सकते हैं, जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए बहुत जरूरी है। इन संकेतों में आमतौर पर सांस लेने में कठिनाई हो, पेट में खिंचाव या फिर दबाव, कमजोरी होना, चक्कर आना, एंजायटी, पसीना आना, पेट से संबंधित समस्या होना, शरीर में हमेशा अधिक थकान महसूस होता रहना आदि शामिल हैं। यदि महिलाओं को किसी भी प्रकार के संकेत इस प्रकार के दिखाई दे तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा अत्यधिक तनाव लेने से बचें, नियमित व्यायाम करें, घर का बना शुद्ध खाना ही खाएं, अपने भोजन में फल व हरी सब्जियां को शामिल करें तभी आप एक स्वस्थ हृदय का सकती है और समय-समय पर अपना चेकअप जरूर करवाएं।

पुरुषों में हार्ट अटैक डिजीज का खतरा

डॉ. हेमंत मदान, सीनियर डायरेक्टर और प्रोग्राम हेड कार्डियक साइंसेज , नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने बताया कि धूम्रपान, शराब का सेवन व अनियमित जीवन के कारण हृदय संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। आजकल शराब का फैशन तेजी से बढ़ा है और शराब के अधिक सेवन से रक्तचाप बढ़ता है जिसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। साथ ही में रक्त वाहिकाओं पर पड़ने से हार्ट में पंपिंग शुरू हो जाती है, जिसके बाद हार्ट अटैक होने का भी खतरा अधिक हो जाता है। इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि युवाओं को जिनकी उम्र 30 या 40 साल के आसपास है, वे लक्षणों को जल्द पहचान नहीं पाते जिसकी वजह से समय रहते उन्हें इलाज नहीं मिल पाता और यह भी एक कारण है कि इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Also Read

More News

सामान्य लक्षणों की पहचान करना जरूरी

इसलिए 30 से 40 साल की उम्र के आसपास के लोगों को कुछ सामान्य लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे सीने में अचानक दर्द होना, जबड़े में दर्द होना, अचानक बहुत ज्यादा पसीना आना, सांस लेने में दिक्कत होना, चक्कर आना जैसे लक्षणों पर युवा वर्ग को ध्यान देना चाहिए। ‌ एक समय था जब इस उम्र के लोगों को हार्ट अटैक जैसी समस्या होना दुर्लभ माना जाता था लेकिन इस समय अधिकतर लोगों में इस प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। जबकि इस वर्ग के लोग अपनी सेहत को ध्यान रखने के लिए प्रयासरत भी है मगर फिर भी लापरवाही कर देते हैं।

किन बातों का ध्यान रखना जरूरी

इसके लिए नियमित रूप से लगभग आधा घंटा उन्हें व्यायाम करना चाहिए। हालांकि, व्यायाम करने के दौरान उन्हें यह बात को ध्यान में रखना चाहिए कि व्यायाम उन्हें जल्दी-जल्दी शुरू नहीं करना है इसके लिए उन्हें धीरे-धीरे शरीर को गर्म करना है और उसके बाद ही व्यायाम करना है, यदि आपको व्यायाम के समय कुछ भी शारीरिक गड़बड़ लग रहा है तो व्यायाम न करें, अपने खान-पान में बाहर की चीजों को ना खाएं, प्रोसेस्ड फूड से बचें, अपने भोजन में फल सब्जियां, बीन्स नट्स और फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें। धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें।

बुजुर्गों में हृदय से संबंधित समस्या

डॉक्टर समीर कुब्बा, डायरेक्ट एंड यूनिट हेड-कार्डियोलॉजी धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली ने बताया कि, हार्ट की समस्या वैश्विक स्तर पर बढ़ती ही जा रही है चाहे वो पुरुष हो या महिलाएं सब में किसी ने किसी प्रकार की हार्ट से संबंधित समस्याएं बहुत अधिक देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत तो बुजुर्गों को है यदि वे कुछ लक्षणों को नजरअंदाज करें तो यह समस्या जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए आपके घर में यदि कोई बुजुर्ग है तो उनकी सेहत का खास ख्याल रखना आपका दायित्व है और कुछ लक्षणों पर नजर बनाए रखना बहुत जरूरी है जैसे सीने में भारीपन महसूस हो, सांस लेने में समस्या हो, पैरों में सूजन हो, जबड़े में दर्द हो, अधिक पसीना आए या फिर ब्लड प्रेशर लो या हाई हो रही हो तो इसे गंभीरता से ले और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बुजुर्गों में हार्ट अटैक के अजीब लक्षण

बुजुर्गों में कई बार हार्ट अटैक के कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो उन्हें समझ में नहीं आते जैसे- उन्हें पेट में दर्द, छाती में दर्द, उन्हें अच्छा नहीं लगेगा, उन्हें कमजोरी महसूस होगी, थकावट लगेगी और सोने में भी दिक्कत होगी, इस लक्षणों को वे अनदेखा कर देते हैं और सोचते हैं कि यह समस्या हार्ट से संबंधित नहीं है। जिसमें लापरवाही करने पर उन्हें दुष्परिणाम भी भुगतना पड़ता है। इसलिए यदि आपके घर में बुजुर्ग को इस तरह का कोई भी लक्षण है, बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। डॉक्टर के अनुसार इस प्रकार की समस्या युवा वर्ग के लोगों मे, महिलाओं में और बुजुर्गों में होती है जिसे वे पहचान नहीं पाते और बाद में परेशानी ज्यादा बढ़ा जाती है।