Sign In
  • हिंदी

डायबिटीज से जुड़ी पांच गलत बातें जिसे लोग सच मानते हैं

डायबिटीज की पांच प्रमुख बातें। ©Shutterstock

डायबिटीज को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम भी रहते हैं। हम यहां कुछ ऐसी ही बातों को बता रहे है जो कि डायबिटीज के मरीजों सहित सभी लोगों को जानना जरूरी होता है।

Written by akhilesh dwivedi |Updated : November 13, 2018 2:09 PM IST

डायबिटीज की बीमारी विश्व में एक बड़ी समस्या है। डायबिटीज की बीमारी एक बार हो जाती है तो उसके लिए कई तरह की सावधानियां रखना पड़ता है। डायबिटीज दो तरह का होता है एक तो टाइप-1 और दूसरा टाइप-2 डायबिटीज। डायबिटीज की वजह से शरीर में इंसुलिन का उत्पादन प्रभावित हो जाता है। डायबिटीज को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम भी रहते हैं। हम यहां कुछ ऐसी ही बातों को बता रहे है जो कि डायबिटीज के मरीजों सहित सभी लोगों को जानना जरूरी होता है।

मीठा पदार्थ खाने से डायबिटीज होती है: डायबिटीज का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में मीठा खाना आता है। लेकिन इस बारे में जानना जरुरी है कि डायबिटीज होने के पीछे का कारण सिर्फ चीनी नहीं होती है। ज्यादा मात्रा में मीठा खाने से मोटापा होता है जिसकी वजह से डायबिटीज टाइप-2 हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः डायबिटीज से बढ़ जाता हैं कैंसर का खतरा, जा सकती है आंखों की रोशनी।

Also Read

More News

पतले लोगों को डायबिटीज नहीं हो सकती है: ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर आप डायबिटीज टाइप-2 से ग्रसित हैं तो आप मोटापे के शिकार हैं। ऐसा सभी के साथ यह जरुरी नहीं है। कई लोगों के शरीर में फैट बाहर की तरफ नहीं दिखता है वह अंदर की तरफ होता है।

डायबिटीज से ग्रसित होने पर कभी मीठा नहीं खाना चाहिए: डायबिटीज से जुड़ा सबसे सामान्य मिथक जिसे लोग सच मान लेते हैं वह यह है कि डायबिटीज से ग्रसित होने पर मीठा खाने से दूर रहना चाहिए। डायबिटीज से ग्रसित होने पर आपको थोड़ी-थोड़ी देर बाद कुछ में कुछ खाते रहना चाहिए। जिसका मतलब यह है कि आप थोड़ा सा मीठा खा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः डायबिटीज रोगियों में त्वचा का संक्रमण या घाव का रहता है खतरा, बरतें ये सावधानियां।

डायबिटीज से ग्रसित होने पर एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए: डायबिटीज से ग्रसित होने पर डॉक्टर की सलाह मानना जरुरी होता है। एक स्टडी के मुताबिक डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति के लिए एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on