Symptoms of Alzheimer's Disease: आज (21 सितंबर) को पूरे विश्व में 'वर्ल्ड अल्जाइमर्स डे' (World Alzheimer’s Day 2020) मनाया जा रहा है। अल्जाइमर्स डिजीज में दिमाग पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है क्योंकि यह मस्तिष्क से संबंधित एक रोग है। यह रोग होने पर व्यक्ति की याद करने की क्षमता कमजोर हो जाती है। अल्जाइमर रोगी यदि अकेले घर से कहीं निकल पड़े तो उसका वापस आना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उसके याद करने की क्षमता कमजोर हो जाती है। वह कहां से आया और कहां जाना है वह समझ नहीं सकता। अल्जाइमर को डिमेंशिया (Dementia) का भी एक