महिलाएं सारा दिन अपने घर का काम करती हैं। अपने परिवार और बच्चों की देखभाल चिंता करने में ही उनका सारा दिन वक्त और उम्र निकल जाता है। लेकिन यदि आप इन सभी कामों में खुद की सेहत के प्रति लापरवाही बरतेंगी तो ना तो आपका परिवार स्वस्थ रह पाएगा और ना ही आप फिट होकर उनकी देखभाल कर सकेंगी। ऐसे में आपको अपनी सेहत खानपान फिटनेस आदि को लेकर थोड़ा सोचने जागरूक होने की जरूरत है। तीस की उम्र (women's health in 30s) पार करते ही आपको अपने डायट में कुछ बदलाव लाना जरूरी हो जाता है। साथ ही