• हिंदी

किडनी फेल्योर की शुरुआत है पेशाब में इस चीज का निकलना! जानें कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स

किडनी फेल्योर की शुरुआत है पेशाब में इस चीज का निकलना! जानें कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स
किडनी फेल्योर की शुरुआत है पेशाब में इस चीज का निकलना! जानें कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स

दरअसल होता ये है कि जब किसी व्यक्ति को किडनी फेल्योर की शिकायत हो जाती है तो शुरुआती दौर में ही हमारा शरीर इस बात का संकेत देने लगता है और हमारी बॉडी में क्रिएटिनिन और यूरिन का स्तर बढ़ने लगता है। ऐसे पहचानें और इस तरह करें बचाव।

Written by Jitendra Gupta |Updated : November 11, 2020 2:31 PM IST

इस बात से ज्यादातर लोग भलीभांति वाकिफ होंगे कि आपका पेशाब का रंग आपके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा करता है। पेशाब का रंग ही हमें हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेशाब के दौरान कभी-कभार हमारा शरीर प्रोटीन भी बॉडी से बाहर निकालने लगता है। जी हां, कुछ परिस्थितियों में आपके साथ ऐसा होता है और ये परिस्थितयां आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा घातक भी सिद्ध हो सकती हैं।

दरअसल होता ये है कि जब किसी व्यक्ति को किडनी फेल्योर की शिकायत हो जाती है तो शुरुआती दौर में ही हमारा शरीर इस बात का संकेत देने लगता है और हमारी बॉडी में क्रिएटिनिन और यूरिन का स्तर बढ़ने लगता है। इस कारण ही हमारी किडनी ठीक ढंग से काम नहीं कर पाती और पेशाब के साथ शरीर से प्रोटीन बाहर निकलने की शुरुआत हो जाती है। इस समस्या के परिणास्वरूप बहुत सी समस्याएं हो सकती हैं जैसेः

  • वजन का कम होना,
  • कमजोरी आना
  • थकावट रहना

यूं तो किडनी से जुड़ी समस्याओं के कारण हमारे पेशाब में प्रोटीन आने लगता है लेकिन इसके पीछे कई अन्य कारण भी हैंः

Also Read

More News

पेशाब में प्रोटीन आने के कारण

  • शरीर में पानी की कमी
  • बहुत तेज बुखार होना
  • पेशाब और यूटीआई से संबंधित संक्रमण
  • शरीर में किसी बड़ी बीमारी का होना
  • खराब खानपान

पेशाब में प्रोटीन आने का मुख्य कारणः

पेशाब में प्रोटीन आने के ऊपर लिखे सभी कारणों में से सबसे ज्यादा प्रमुख कारण है शरीर में पानी की कमी का होना। दरअसल होता यूं है कि जब हम कम मात्रा में पानी पीते हैं तो हमारी किडनी या गुर्दे कम पानी के कारण शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में असमर्थ रहते हैं। ध्यान रहे कि आप जितना ज्यादा पानी पीते हैं किडनी उतनी ही ज्यादा हमारे रक्त को साफ करने का काम करती है।

नोटः कम पानी पीने का मतलब है खून का साफ ना होना और कई गंभीर बीमारियों का होना।

पेशाब में प्रोटीन आए तो इन चीजों से बनाएं दूरी

  • ज्यादा प्रोटीन ना लें।
  • हल्का भोजन करें ताकि किडनी पर कम से कम प्रभाव पड़े।
  • खट्टे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाएं।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।