जब मैं अपने पेरेंट्स के साथ शॉपिंग पर जाता था तो मैंने अपने पिता को हमेशा कॉपर टंग क्लीनर लेते ही देखा। मैं हमेशा यह सोचता था कि जबकि कई तरह के ऑप्शन हैं लेकिन मेरे पिता कॉपर टंग क्लीनर ही क्यों लेते थे। हालांकि इसके बारे में मैंने कभी नहीं पूछा। मुझे हाल ही में इसका जवाब मिला है। कॉपर टंग क्लीनर से जीभ साफ करने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। चलिए जानते हैं आपको हमेशा क्यों कॉपर टंग क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। कॉपर टंग क्लीनर का इस्तेमाल क्यों करें? परंपराओं और आयुर्वेदिक साहित्य के अनुसार टंग स्क्रैपर कॉपर