सफेद मूसली को व्हाइट मूसली भी कहा जाता है जो पुरुषों की सेक्स समस्याओं के लिए एक शक्तिशाली कामोत्तेजक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। आयुर्वेद में सफेद मूसली (white musli benefits in hindi) जड़ के पाउडर का उपयोग किया जाता है। मूसली पुरुष कमजोरी शारीरिक दुर्बलता स्तंभन दोष रात का उत्सर्जन आदि के उपचार में उपयोगी मानी जाती है। सफेद मूसली के लाभ (white musli benefits in hindi) स्‍पर्मकाउंट बढ़ाए यह कम स्‍पर्मकाउंट के उपचार के लिए बहुत उपयोगी है। शुक्राणुओं की संख्या वीर्य की मात्रा सम्भोग का समय और गतिशीलता को बेहतर बनाने के लिए भी इसका इस्‍तेमाल किया जाता है।