ब्‍लड यानि कि खून ऐसी चीज है जिसे हमारा शरीर खुद बनाता है। हमें लगता है कि कोई भी चीज दान करने से हम घाटे में रहते हैं लेकिन ब्‍लड डोनेशन (Blood Donation) की स्थिति में ऐसा नहीं होता है। जब कोई व्‍यक्ति खून का दान (Blood Donation) करता है तो दूसरों के साथ उसे खुद भी कई तरह के लाभ (Health Benefits Of Blood Donation) मिलते हैं। लेकिन कुछ लोग रक्‍त दान (Blood Donation) करने से कतराते हैं। उन्‍हें लगता है कि इससे उनके शरीर में खून की कमी (Blood Deficiency) के साथ अन्‍य कई परेशानियां जन्‍म ले लेंगी।