By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
What is Tomato Allergies : टमाटर एलर्जी टमाटर में मौजूद हिस्टामाइन यौगिक से होने वाली एलर्जी है। इस स्थिति से ग्रसित मरीजों को टमाटर का सेवन अधिक करने से खांसी, छींक, गले में दर्द, मुंह और जीभ में सूजन जैसी परेशानी होने लगती है। ऐसी स्थिति में टोमैटो एलर्जी से ग्रसित व्यक्तियों को टमाटर का सेवन अधिक न करने की सलाह दी जाती है। सुमित्रा हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉक्टर अंकित गुप्ता का कहना है कि जिन लोगों को टोमैटो एलर्जी होती है। उन्हें कुछ अन्य चीजों जैसे- आलू, तम्बाकू और बैंगन सहित अन्य नाइटशेड से भी एलर्जी होने का खतरा रहता है। कई मामलों में टमाटर से एलर्जी वाले व्यक्तियों को लेटेक्स के साथ-साथ (लेटेक्स-फ्रूट सिंड्रोम) भी क्रॉस-रिएक्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में मरीजों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होती है।
टमाटर एलर्जी के लक्षण - Symptoms of a tomato allergy
डॉक्टर का कहना है कि टमाटर एलर्जी के लक्षण आमतौर पर एलर्जेन के सेवन के तुरंत बाद दिखाई दे सकते हैं। इससे प्रभावित व्यक्तियों के शरीर में निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
डॉक्टर का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को टमाटर खाने के बाद किसी तरह की परेशानी महसूस होती है, तो इस स्थिति में उन्हें कुछ ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। टोमैटो एलर्जी की पुष्टि इम्यूनोग्लोबुलिन ई (आईजीई) से की जाती है।
मरीज में इस समस्या की पुष्टि होने के बाद उन्हें टमाटर से परहेज करने की सलाह दी जाती है। यह समस्या से बचने का सबसे प्रभावी तरीका होता है। हालांकि, टमाटर एलर्जी का आमतौर पर एंटीहिस्टामाइन की मदद से सफलतापूर्वक इलाज किया (How to treat tomato allergy) जा सकता है। साथ ही स्किन पर होने वाली एलर्जी की परेशानी को कम करने के लिए मरीजों को स्टेरायडल मरहम उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
टमाटर से होने वाली एलर्जी को टोमैटो एलर्जी कहा जाता है। इस स्थिति में मरीजों को टमाटर से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको टमाटर खाने के बाद किसी तरह की परेशानी या फिर लक्षण महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि आपका समय पर इलाज हो सके।
Follow us on