Sign In
  • हिंदी

कुछ लोगों को टमाटर से भी होती है एलर्जी, जानिए क्या है ये बीमारी और बचाव के टिप्स 

कुछ लोगों को टमाटर से भी होती है एलर्जी, जानिए क्या है ये बीमारी और बचाव के टिप्स 

What is Tomato Allergies :  टमाटर में मौजूद हिस्टामाइन से कुछ लोगों को काफी परेशानी होती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस समस्या के बारे में-

Written by Kishori Mishra |Published : March 29, 2023 10:05 AM IST

What is Tomato Allergies : टमाटर एलर्जी टमाटर में मौजूद हिस्टामाइन यौगिक से होने वाली एलर्जी है। इस स्थिति से ग्रसित मरीजों को टमाटर का सेवन अधिक करने से खांसी, छींक, गले में दर्द, मुंह और जीभ में सूजन जैसी परेशानी होने लगती है। ऐसी स्थिति में टोमैटो एलर्जी से ग्रसित व्यक्तियों को टमाटर का सेवन अधिक न करने की सलाह दी जाती है। सुमित्रा हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉक्टर अंकित गुप्ता का कहना है कि जिन लोगों को टोमैटो एलर्जी होती है। उन्हें कुछ अन्य चीजों जैसे- आलू, तम्बाकू और बैंगन सहित अन्य नाइटशेड से भी एलर्जी होने का खतरा रहता है। कई मामलों में टमाटर से एलर्जी वाले व्यक्तियों को लेटेक्स के साथ-साथ (लेटेक्स-फ्रूट सिंड्रोम) भी क्रॉस-रिएक्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में मरीजों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होती है।

टमाटर एलर्जी के लक्षण - Symptoms of a tomato allergy

डॉक्टर का कहना है कि टमाटर एलर्जी के लक्षण आमतौर पर एलर्जेन के सेवन के तुरंत बाद दिखाई दे सकते हैं। इससे प्रभावित व्यक्तियों के शरीर में निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • त्वचा पर लाल चकत्ते, एक्जिमा और पित्ती नजर आना
  • पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी और दस्त की शिकायत होना
  • गले में खुजली जैसा अनुभव होना
  • खांसना, छींकना, घरघराहट और नाक बहना
  • चेहरे, मुंह, जीभ और गले में सूजन (एंजियोएडेमा) होना
  • थकान, कमजोरी और आलस होना

टोमैटो एलर्जी का इलाज - Tomato Allergy Treatment

डॉक्टर का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को टमाटर खाने के बाद किसी तरह की परेशानी महसूस होती है, तो इस स्थिति में उन्हें कुछ ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। टोमैटो एलर्जी की पुष्टि इम्यूनोग्लोबुलिन ई (आईजीई) से की जाती है। 

मरीज में इस समस्या की पुष्टि होने के बाद उन्हें टमाटर से परहेज करने की सलाह दी जाती है। यह समस्या से बचने का सबसे प्रभावी तरीका होता है। हालांकि, टमाटर एलर्जी का आमतौर पर एंटीहिस्टामाइन की मदद से सफलतापूर्वक इलाज किया (How to treat tomato allergy) जा सकता है। साथ ही स्किन पर होने वाली एलर्जी की परेशानी को कम करने के लिए मरीजों को स्टेरायडल मरहम उपयोग करने की सलाह दी जाती है। 

टमाटर से होने वाली एलर्जी को टोमैटो एलर्जी कहा जाता है। इस स्थिति में मरीजों को टमाटर से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको टमाटर खाने के बाद किसी तरह की परेशानी या फिर लक्षण महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि आपका समय पर इलाज हो सके।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on