आंखें शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। इसके बिना आप इस खूबसूरत दुनिया को अपने परिवार को नहीं देख सकते। आजकल कम उम्र में ही लोगों की आंखें खराब होने लगती हैं खासकर बच्चों की। आंखों की सही देखभाल ना करने या प्रॉपर डाइट ना लेने से आंखें कमजोर होने लगती हैं। कई बार देखने के तरीके में भी अंतर आ जाता है यानी एक आंख कमजोर हो जाती है और दूसरी आंख पूरी तरह से सामान्य रहती है। आप नजरदोष के कारण भैंगेपन से भी ग्रस्त हो सकते हैं। आखिर एक आंख कमजोर होने और दूसरी सामान्य होने