माइकोसिस जिसे फंगल इंफेक्शन भी कहते हैं नवजात या छोटे बच्चों में होने वाला एक बहुत ही सामान्य रोग है। आंकड़े बताते हैं कि 10 में से करीब 7 बच्चे त्वचा के इस रोग से प्रभावित होते हैं। माइकोसिस भले ही त्वचा पर पड़ने वाले लाल चकत्तों जैसा होता है लेकिन इसका प्रभाव काफी खतरनाक साबित हो सकता है। यह ऊतक पर हमला करता है जो एक बीमारी का कारण बन सकता है। यह रोग सिर्फ त्वचा तक ही सीमित नहीं होता है बल्कि् यह ऊतक हड्डियों और शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है।