• हिंदी

18 से 40 साल वाले हो जाए सावधान! आ गया नया इंफेक्शन, हर दसवें व्यक्ति की लेता है जान

18 से 40 साल वाले हो जाए सावधान! आ गया नया इंफेक्शन, हर दसवें व्यक्ति की लेता है जान
18 से 40 साल वाले हो जाए सावधान! आ गया नया इंफेक्शन, हर दसवें व्यक्ति की लेता है जान

what is monkeypox infection : जिस तरह कोरोनावायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से फैलता है ठीक उसी तरह मंकीपॉक्स भी एक प्रकार का दुर्लभ जूनोटिक वायरल है, जो छूत की बीमारी यानी की छूने से फैलता है। जानिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ।

Written by Jitendra Gupta |Published : June 16, 2021 3:51 PM IST

what is monkeypox infection : COVID-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा ऊपर से रोजाना नई-नई बीमारियों के सामने आने से डॉक्टरों और लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। हाल ही में डॉक्टरों ने कोरोना के रोगियों में मिस्टीरियस ब्रेन सिंड्रोम का पता लगाया था और अब शोधकर्ताओं ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) नाम की बीमारी को खोज निकाला है। जी हां, ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स में इस मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों के बीच डर फैल गया है। नॉर्थ वेल्‍स के पब्लिक हेल्‍थ ऑफिसर्स ने मंकीपॉक्स संक्रमण के फैलने की जानकारी दी है। खबर के मुताबिक, एक ही परिवार के 2 सदस्‍य इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि अब ये कौन सा संक्रमण आ गया तो आइए जानते हैं कितना गंभीर है ये संक्रमण।

​क्या है मंकीपॉक्स संक्रमण?

जिस तरह कोरोनावायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने से फैलता है ठीक उसी तरह मंकीपॉक्स भी एक प्रकार का दुर्लभ जूनोटिक वायरल है, जो छूत की बीमारी यानी की छूने से फैलता है। फिलहाल इसके सिर्फ 2 मामले ब्रिटेन में मिले हैं, जिसके बारे में पब्लिक हेल्‍थ वेल्‍स के स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सलाहकार रिचर्ड फर्थ का कहना है कि ब्रिटेन में अभी तक मंकीपॉक्स के 2 मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये एक संक्रामक संक्रमण (contagious infection) है, जो संक्रमित व्यक्ति या पशु के साथ शारीरिक संपर्क के रास्ते फैलता है।

​कौन-कौन से जीव फैलाते हैं ये बीमारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को फैलाने वाले जीवों की एक सूची जारी की है, जिसमें शामिल हैंः

Also Read

More News

  • डॉर्मिस (Dormice)
  • ट्री गिलहरी (tree squirrels)
  • गैम्बियन पाउच वाले चूहे (Gambian pouched rats)
  • रस्सी गिलहरी
  • प्राइमेट (Primates)

​'मंकीपॉक्स से हर 10वें व्यक्ति हो सकती मौत'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो मंकीपॉक्स संक्रमण की चपेट में आने वाले हर 10वें व्यक्ति की मौत हो सकती है, जिसका सबसे ज्यादा खतरा कम आयु के लोगों को होता है। इसके लक्षण स्‍मॉल पॉक्‍स (Smallpox) जैसे होते हैं। डब्लूएचओ के मुताबिक, इस संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्ति के शरीर पर मौजूद चकत्ते घाव में बदल जाते हैं और तेज दर्द मेहसूस होता है। WHO की मानें तो इस बीमारी की चपेट में आने वाले हर 100 में से 10 मरीजों की मौत हो सकती है।

​मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण

तेज बुखार

शरीर में सूजन

तेज सिरदर्द

थकान महसूस होना

ठंड लगना

थका-थका महसूस होना

स्किन में लाल चकत्ते पड़ जाना या दाने आना

शरीर पर हुए दानों पर खुलजी

समय के साथ-साथ लाल चकत्ते घाव बन जाते हैं

1 से 3 सप्ताह तक बीमार रहना

चकत्तों में होता है तेज दर्द

मंकीपॉक्स संक्रमण से बचाव के उपाय

  • मंकीपॉक्स जैसे घातक संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण के बारे में जरूरी जानकारी पता होनी चाहिए।
  • ये संक्रमण बीमार जानवरों के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए उनसे बचें।
  • कच्चा, अधपका या अशुद्ध नॉनवेज खाने से बचें।
  • आप शुद्ध शाकाहारी आहर ही लें।
  • संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें
  • साफ-सफाई का ख्याल रखें।
  • मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीजों की जांच करने से पहले डॉक्टरों को स्मॉलपॉक्स का टीका लेना चाहिए।