स्वाइन फ्लू ( Swine Flue) के मामले खतरनाक दर से ( Symptoms of Flue) बढ़ रहे हैं। इस साल स्वाइन फ्लू ( Swine Flue) के मरीज़ों की मृत्यु दर में वृद्धि हुई है और इसका एक कारण इसकी पहचान में देर करना है। इसके अलावा सच तो यह है कि ज़्यादातर लोग स्वाइन फ्लू (Swine Flue) अक्सर वायरल बुखार या मौसमी फ्लू मानने की ग़लती कर जाते है जिसकी वजह से मामला बदतर हो जाता है। Winter Allergies: सर्दियों में बार-बार होता है सिर दर्द या गला ख़राब? घर में ही मौजूद है उनके ये 5 इलाज़! स्वाइन फ्लू नियमित फ्लू